रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मिले 7 नए मरीज, सबसे ज्यादा मरीज इन जिलों में.. Alert जारी

Corona Alert in CG: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। मंगलवार को राज्य में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मिले 7 नए मरीज(photo-unsplash)

Corona Alert in CG: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। मंगलवार को राज्य में कोविड के 7 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3 और दुर्ग व बेमेतरा से एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 48 हो गई है, जबकि अब तक 21 मरीज रिकवर हो चुके हैं। कुल मामलों की संख्या 69 तक पहुंच गई है।

Corona Alert in CG: हेल्थ स्टाफ की ट्रेनिंग शुरू

पिछले तीन दिनों में कुल 20 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक संक्रमण शुक्रवार, 6 जून को देखा गया, जब रायपुर से 11, बिलासपुर से 5 और बालोद से 1 मरीज मिले। यह नया वैरिएंट आने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस का आंकड़ा है।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। जिला अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स में तकनीकी और गैर-तकनीकी स्टाफ को कोविड से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें सैंपल कलेक्शन से लेकर मरीज के इलाज तक की प्रक्रिया शामिल है। साथ ही इमरजेंसी से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी कराई जा रही है।

Published on:
11 Jun 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर