18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट्रल जेल से 75 कैदियों की जल्दी ही होगी रिहाई

- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दस्तावेज तैयार करने में जुटा  

less than 1 minute read
Google source verification
raipur_jail.jpg

रायपुर। केंद्रीय कारागार रायपुर से जल्दी ही 75 सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई होगी। इसमें 3 महिला और 72 पुरुष कैदी शामिल हैं। जेल प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। आजीवन सजा वाले कैदियों को चिन्हांकित करने के बाद उनकी रिहाई के लिए आवेदन तैयार किया जा रहा है। इसे राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने के बाद संबंधित कोर्ट में पेश कर रिहाई की जाएगी।

रायपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि रायपुर केंद्रीय जेल और इससे संबद्ध जिला और उपजेल के सजायाफ्ता 75 कैदियों की रिहाई की जाएगी। इसकी सूची जेल प्रशासन से मिलने के बाद उनकी फाइल तैयार की जा रही है। इन सभी को उन्मुक्त योजना के तहत रिहाई की जाएगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सहित बिहार और झारखंड के जेलों से सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई की जानी है।

READ MORE : प्रदेश के 48 भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ मिली अभियोजन स्वीकृति

जेल का निरीक्षण किया
जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की टीम ने बुधवार को रायपुर केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान रिहाई किए जाने योग्य आजीवन कारावास के कैदियों की जानकारी ली। साथ ही जल्दी ही उन सभी की रिपोर्ट प्राधिकरण को भेजने के निर्देश रायपुर जेलर को दिए गए।

बताया जाता है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा द्वारा सभी कोर्ट को न्याय दृष्टांट की कॉपी भेजी गई है। इसमें सुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा रिहाई के संबंध में जारी किए गए आदेश का ब्यौरा दिया गया है। बता दें कि 1 अगस्त से रिहाई योग्य कैदियों को चिन्हांकित करने का काम सभी 33 जेलों में शुरू किया गया है।

READ MORE : छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर शुरू हुई ढाई-ढाई साल की सुगबुगाहट, मंत्री के समर्थकों का राहुल के सामने शक्ति प्रदर्शन