माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी सीज
रायपुरPublished: Nov 10, 2023 12:00:31 pm
Raipur News: आयकर विभाग ने तलाशी में माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख की ब्लैकमनी और 10 लाख की ज्वेलरी को सीज किया है।


माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी सीज
रायपुर। Chhattisgarh News: आयकर विभाग ने तलाशी में माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख की ब्लैकमनी और 10 लाख की ज्वेलरी को सीज किया है। उनके ठिकानो से कच्चे में करोड़ो रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। तलाशी के दौरान कारोबारियों के सभी 14 ठिकानों में बोगस बिलिंग के दस्तावेज मिले है। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। उनके रायपुर और भिलाई में 2 लॉकर मिले थे। लेकिन, इसमें कुछ भी नहीं मिला।