
रायपुर. Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली राशि बग्गा न आईआईटी से है और न ही आईआईएम से, फिर भी उसे सालाना 85 लाख का जॉब ऑफर मिला है। वह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (आईआईआईटी-एनआर) की छात्रा है।
कुछ दिन पहले भी राशि को एक अन्य कंपनी का ऑफर मिला था। जिस कंपनी ने राशि को 85 लाख का ऑफर दिया है, उसने पिछले साल आईआईआईटी-एनआर के छात्र चिंकी कारडा को 57 लाख का पैकेज दिया था। राशि मूल रूप से बिलासपुर की है। उसके पिता शरणजीत बग्गा टीचर हैं, मां मनीषा हाउस वाइफ हैं। राशि को इंजीनियरिंग की प्रेरणा भाइयों से मिली। वह पढ़ने में तेज थी। इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर से ही उसने इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी। राशि अपनी सफलता में पिता की भूमिका को अहम मानती हैं।
इस साल राशि के अलावा उनके क्लासमेट योगेश को 57 लाख रुपए के पैकेज का ऑफर मिला है। तीन साल पहले आईआईआईटी-एनआर के रवि कुशवाहा को अमरीकी कंपनी ने एक करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया गया था। हालांकि कोरोना के कारण वह ऑफर स्वीकार नहीं कर पाए। आईआईआईटी-एनआर का यह पांचवां साल है। अब तक इसके ग्रेजुएट बैच का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है।
लड़कियों में आईआईएम के प्रति आकर्षण
लड़कियों में आईआईएम के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है। आईआईएम संबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा एमबीए बैच शुरू होने वाला है। इसमें 60 फीसदी छात्राएं होंगी। संस्थान के मुताबिक इस बैच में 320 सीटें होंगी। इनमें से 197 सीटें छात्राओं, जबकि 132 सीटें छात्रों की होंगी।
Published on:
13 Jul 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
