रायपुर। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण के मसले पर मुख्यमंत्री निवास घेरने जा रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बूढ़ातालाब धरना स्थल से आगे श्याम टाकीज के पास ही रोक दिया। घेराव कार्यक्रम में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर भी शामिल हुए। थोड़ी देर प्रदर्शन करने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन दिया । जल्द अगर मांग पूरी नहीं हुए तो 3 मार्च के बाद करेंगे आंदोलन