2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2024 : 95 FM तड़का का आज से विशेष कार्यक्रम, सुनिए और जानिए… भारतीय संविधान की ए टू जेड स्पेशल 26 श्रृंखला

Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेशल 26-भारतीय संविधान का ए टू जेड अनूठा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
95fm_patrika.jpg

Republic Day 2024 : भारत के अग्रणी रेडियो स्टेशन राजस्थान पत्रिका के एफएम तड़का की ओर से भारतीय संविधान के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर स्पेशल 26-भारतीय संविधान का ए टू जेड अनूठा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Republic Day 2024: अंबिकापुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सूरजुपर में रेणुका व बलरामपुर में नेताम करेंगे ध्वजारोहण

यह श्रृंखला 26 से 29 जनवरी तक चलेगी। इस विशेष श्रृंखला में आरजे सूफी भारतीय संविधान के विभिन्न अक्षरों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों और जानकारियों को रोचक और सूचनात्मक ढंग से साझा करेंगे। यह कार्यक्रम श्रोताओं को संविधान को गहराई से समझने के साथ जागरूक भी करेगा।

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए भारतीय संविधान का ए टू जेड लिखकर 895 51 51151 पर व्हाट्सएप किया जा सकता है। भेजने वाले का ए टू जेड 95 एफएम तड़का के ए टू जेड से मैच करेगा तो एफएम तड़का की ओर से आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा।