24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत : शासकीय व निजी अस्पतालों में 98 प्रतिशत बेड खाली

- 8 दिनों में 15 गुना से ज्यादा बढ़े संक्रमित, विगत 8 माह 4 दिन पहले 1024 से ज्यादा मिले थे मरीज

2 min read
Google source verification
hospital.jpeg

रायपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन राहत की बात है कि अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिले में शासकीय अस्पतालों में कुल 1525 बिस्तर की सुविधा है, जिसमें अभी 1494 बिस्तर रिक्त है। इसी तरह निजी अस्पतालों में 3322 बिस्तर की सुविधा है, जिसमें से 3262 बिस्तर खाली है।

इस तरह शासकीय और निजी अस्पतालों में करीब 98 प्रतिशत बिस्तर मरीजों के लिए रिक्त हैं। गौरतलब है कि रायपुर जिले में विगत 8 दिनों में 15 गुना से ज्यादा मरीज बढ़ गए हैं। 1 जनवरी को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 261 था, जो अब बढ़कर 3984 पहुंच गया है। रायपुर जिले में शनिवार को करीब 8 माह 4 दिनों बाद 1024 केस रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले 3 मई 2021 को 1102 मरीज मिले थे। रायपुर में अब तक 162312 केस मिल चुके हैं, जबकि 3147 मौत हुई है। 155181 डिस्चार्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सवा 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन, मंत्री सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

बस स्टैंड में जांच से कतरा रहे यात्री
राजधानी के श्री बालाजी दुधाधारी ट्रस्ट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई गई है, लेकिन दूसरे जिलों से आने वाले यात्री जांच नहीं करा रहे हैं। बस टर्मिनल में दूसरे जिले व अन्य राज्यों से रोजाना 4 हजार से ज्यादा यात्री आते हैं, जबकि कोरोना जांच 300 से 400 से ही हो रही है।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत पार्कों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच के लिए टीम तैनात हैं। रोजाना 6 हजार से ज्यादा जांच हो रही है। मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की गई है।
- डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ, रायपुर

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव में सोलर सिस्टम के भरोसे बिजली, आसमान में बादल तो रहना पड़ता है अंधेरे में