रायपुर। पांच सूत्री मांग को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने एकदिवसीय धरना दिया। सोमवार को राजधानी के बुढ़ापारा िस्थत धरना स्थल में हजारों कार्यकर्ता इस एक दिवसीय प्रदर्शन में शामिल होने प्रदेश भर से पहुंचे थे।
उपरोक्त विषयांतर्गत मांगे निम्नानुसार है –
1. (अ) मितानिन को दिये जाने वाले राज्यअंश 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जावे
(ब) मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्कफेसिलेटर को 100 प्रतिशत राज्य अंश दिया जावे ।
2. चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में मितानिनों को प्रोत्साहन राशी के अतिरिक्त राशि प्रति माह पांच पांच हजार रूपये प्रदान किया जावे।
3. मितानिन को उनके निर्धारितकार्य जिसमे राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य जो करती है उसमे भी राशि दिया जावे एवं मितानिन पंजी का प्रोत्साहन राशी बढ़ा कर 5 हजार किया जावे ।
4. मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लाक समन्वयक एवं स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर व हेल्पडेस्क फेसिलेटर का मासिक भविष्यनिधि राशि जमा की जावे । एवं मितानिन की मृत्यु होजाने या काम करने में असमर्थ होने पर नये मितानिन चयन में परिवार वालो को प्रथमिक्ता दिया जायें ।
5. बी.सी.एस.पी.एस., एम टी. और मितानिन की सिकायत संबंधी जांच एवं निराकरण बी. एम. ओ. के द्वारा गाईडलाईन (मितानिन संदर्शिका) के अनुसार हो एवं पूर्व में प्रदेश मितानिन संघ द्वारा स्वास्थ्य संचालक महोदय रायपुर को जो शिकायत संबधी ज्ञापन दिया गया था उसकी स्वातंत्र समिति बनाकर निस्पक्ष जांच कि जावे ।
माहोदय जी बहुत समय से मितानिन कार्यक्रम के द्वारा अपनी मांगो को लेकर प्रयासरत रहे है इस कड़ी में पूर्व में भी सभी जिलो मे हड़ताल कर सासन को ज्ञापन दिया गया था सभी सम्मानिय मंत्री विधायको एवं मुख्यमंत्री महोदय का पुरे प्रदेश भर में ज्ञापन दिया गया किन्तु सासन द्वारा हमारी मागो को अंदेखाकर कोई कार्यवाही नहीं की गई अतः मजबुर होकर पुरे छत्तीसगढ़ के सभी मितानिन कार्यक्रम के लोग अपनी पांच सुत्रीय मांगो को लेकर अप्रैल 2022 में एक माह तक राजधानी रायपुर मे धरना प्रदर्शन किय गया जिसको
एवं सभी जिलो के जिला अध्यक्ष:- उषा साहू बेमेतरा, प्रतिमा बेलकर राजनांदगांव, शोभा शर्मा बालोद, सति वर्मा बलैदाबजार, अनिता बुद्ध धमतरी
महिपाल सिंह मुंगेली, सुनीता पाली कोरबा, कालीकाएक्का रायगढ़, श्यामबाई यादव जीपीएम, विणा पटेल बलरामपुर, सुखमनिया प्रजापति सुरजपुर लबलिना स्तर, इन्दु नरायणपुर, रोशनी दुर्गम बीजापुर, जनकराम नायक महासंमुद, लक्ष्मीन मरावी बिलासपुर, इंदु कावड़े कांकेर, संतोष लहरे जांजगीर दुर्गा चंद्रकार दुर्ग, सीमा तिम्मा जसपुर, कलिस्ता एक्का रायगढ़, मधुयादव गरियाबंद, सुनिती पाली कवर्धा, हेमवंती लकरा सरगुजा