कोरबा से रायपुर जा रहे थे कार सवार
सिमगा . कोयला से भरे ट्रेलर कार के उपर गिरने से कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपिका कोरबा से कार क्रमांक सीजी 12 बीजे 8881 में सवार होकर रायपुर जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। यह घटना लिमतरा बाईपास के रमेश ढाबा के पास की है। कार को साकेत सराफ चला रहा था और रजत गुप्ता पीछे बैठा था।
मिली जानकारी के अनुसार रास्ते में गाय आ जाने से ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेसी 0480 का चालक उसे बचाने तेजी से काटा, इसी चक्कर में गाड़ी लहरा गई और बगल से गुजर रही कार के ऊपर पलट गई। हादसे में कार में पीछे बैठे रजत कुमार गुप्ता पिता जगन लाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष साकिन गेवरा थाना दीपिका के सिर पर गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक रजत गुप्ता की दीपिका में ज्वेलर्स की दुकान है। इसी सिलसिले में वे दीपिका से रायपुर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत से ट्रेलर में दबे कार को बाहर निकलवाया उसके उपरांत मृतक को बाहर निकालकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रार्थी साकेत कुमार सराफ पिता केशरी कुमार सराफ की रिपोर्ट पर ट्रैलर चालक पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। आरोपी ट्रेलर चालक घटना के बाद से फ रार है।