30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़! WhatsApp से होती थी लड़कियों की बुकिंग, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस फिर… 4 गिरफ्तार

CG News: पुरानी बस्ती इलाके में किराए के मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। इसके लिए वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
देह व्यापार का भंडाफोड़ (फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

देह व्यापार का भंडाफोड़ (फोटो सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

CG News: पुरानी बस्ती इलाके में किराए के मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। इसके लिए वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया था। इसके जरिए कॉलगर्ल की बुकिंग की जाती थी। सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से महिला दलाल सहित तीन कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया। महिला दलाल को जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, पुरानी बस्ती इलाके में किराए के मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने पाइंटर भेजकर मकान में छापा मारा। पुलिस ने एक महिला दलाल और तीन युवतियों को पकड़ा। युवतियां अलग-अलग जिलों से देहव्यापार के लिए आई थी।

काम के बहाने लगाकर करवा रही थी गलत काम

महिला दलाल रूषा के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की। उसे जेल भेज दिया गया। देहव्यापार करने आई युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। युवतियों ने बताया कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर रायपुर बुलाया गया था।

यह भी पढ़े: 2100 रुपए के बिजली बिल पर विवाद! बड़े भाई ने हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर छोटे भाई को मार डाला, बचाने आई बहन के साथ भी किया ऐसा काम

कुछ ग्रुप के जरिए चल रहा था

महिला ने कुछ वाट्सऐप ग्रुप भी बनाए थे। इसी में कॉलगर्ल के फोटो भेजे जाते हैं और ग्राहकों से पैसे लेकर बुकिंग की जाती थी। मकान को डेविड नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था। फिर वहां महिला दलाल आकर रहने लगी। कुछ दिन बाद बाहरी युवकों का आना-जाना होने लगा। घर के बाहर गाड़ियों की लाइन लगी रहती थी। फिलहाल पुलिस डेविड की तलाश में लगी है।