14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनशताब्दी एक्सप्रेस में हार्ट अटैक से युवक की मौत, GRP की बड़ी लापरवाही आई सामने, स्टेशन में 3 घंटे से पड़ा है शव

Raipur News: रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को एक 40 साल के यात्री की हार्टअटैक से मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही भी खुलकर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
युवक की मौत (Photo Patrika)

महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या (फोटो सोर्स-पत्रिका)

CG News: रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को एक 40 साल के यात्री की हार्टअटैक से मौत हो गई। इस मामले में लापरवाही भी खुलकर सामने आई है। बताया जाता है कि घटना तिल्दा स्टेशन से पहले हुई, उस दौरान टीटीई लगातार डॉक्टर को बुलवाने का प्रयास करता रहा, लेकिन तिल्दा स्टेशन में कोई नहीं आया।

आखिरकार ट्रेन रायपुर पहुंची, तब जाकर डॉक्टरों ने जांच कर यात्री युवक को मृत घोषित किया। जीआरपी की जांच प्रक्रिया में भी दो से तीन घंटे का समय लगा, तब तक शव स्टेशन में ही रखा रहा।

चलती ट्रेन में ह्दय विरादक घटना से यात्रियों में सन्नाटा जैसा माहौल रहा। जीआरपी थाना प्रभारी भोलानाथ मिश्रा के अनुसार, मृतक युवक का नाम अजय कुमार मेश्राम आयु 40 वर्ष है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह बिलासपुर से राजनांदगांव अपने घर जा रहा था। आधारकार्ड से पता चला कि वह राजनांदगांव के मंचादुर वार्ड-6 का रहने वाला है। ट्रेन से शव निकालने के दौरान रेलवे स्टेशन की टीम और डॉक्टर मौजूद थे। ट्रेन करीब 20 मिनट तक स्टेशन में रुकी रही।

यह भी पढ़े: एयर इंडिया क्रैश के बाद बढ़ी सतर्कता, रायपुर से उड़ान भरने वाली हर फ्लाइट की होगी जांच, DGCA ने दिए सख्त निर्देश

तिल्दा स्टेशन से पहले हुई घटना, कोई सुनवाई नहीं

ट्रेन के उसी कोच में सफर कर रहे एक यात्री के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस के बी-3 कोच, सीट नंबर 34 में वह था, उसी के दो-तीन सीट के अंतर में वह युवक बैठा हुआ था। मोबाइल में बात कर रहा था, उसी दौरान वह सीट पर गिर गया, इससे सभी यात्री देखकर हड़बड़ा गए। उस कोच में चल रहे टीटीई ने बचाव की कोशिशें की और तुरंत अपने फोन से सूचना देने में लग गया कि ताकि तिल्दा स्टेशन में ही युवक यात्री की जांच कराई जा सके।

ट्रेन तिल्दा स्टेशन में रुकी, लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। फिर वहां से ट्रेन रवाना हो गई। सुबह 11 बजे के आसपास इस घटना सूचना सीनियर डीसीएम अवैध कुमार त्रिवेदी तक पहुंची। उन्होंने तुरंत अमले को सक्रिय किया। ट्रेन स्टेशन पहुंचने पर रेलवे डॉक्टरों की टीम ने जांच कर युवक यात्री को मृत घोषित कर दिया।