रायपुर। CG Election 2023 : दिल्ली के सीएम केजरीवाल 16 सितम्बर को छत्तीसगढ़वासियों को 10वीं गारंटी देने वाले है। सीएम केजरीवाल के गारंटी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। जिसमें पार्टी ने नंबर जारी किया है। गारंटी को रजिस्टर करने के लिए के लिए लोग इस 8462-815-032 पर कॉल कर सकते है। बता दें की पार्टी की सेंट्रल टीम ऐप के जरिए भी मोनिटरिंग करेगी। इसके लिए आप कल से प्रदेशभर में गारंटी की सभा आयोजित करेगी। इस अभियान के जरिए पार्टी का 20 हजार गांव तक पहुंचने का लक्ष्य है।