14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान 15 अक्टूबर तक, राशन कार्ड और आधार लाना जरूरी

इसके लिए एसईसीसी सूची में शामिल परिवार, अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डशारी परिवारों को 5 लाख रुपए एवं अन्य राशनकार्ड धारी परिवार को 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष इलाज के लिए दिया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
images.jpg

रायपुर. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में ’आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का कहना है, लोग जब भी अस्पताल जाए तो अपने साथ राशन एवं आधार कार्ड लेकर जाएं, ताकि वे आयुष्मान कार्ड बनवा सके।

अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में ई-कार्ड बनवाने के लिए सभी कॉमन च्वाइस सेंटरों एवं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। इसके लिए एसईसीसी सूची में शामिल परिवार, अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डशारी परिवारों को 5 लाख रुपए एवं अन्य राशनकार्ड धारी परिवार को 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष इलाज के लिए दिया जाता है।

कहां बनाएं आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सुविधा स्थानीय स्तर पर चलने वाले जन सुविधा केंद्रों पर भी शुरू की है. इन सुविधा केंद्रों पर आपको अपना अंत्योदय राशन कार्ड दिखाना होगा जिससे कि आयुष्मान भारत कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही ऐलान यूपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. मुख्यमंत्री ने आदेश में कहा है कि सभी अंत्योदय राशन कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना चाहिए.

अंत्योदय राशन कार्ड सभी को नहीं मिलता और जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, वे ही इस कार्ड के हकदार होते हैं. इसमें राशन कार्ड पर सस्ती दरों पर अनाज मिलता है. कार्डहोल्डर को हर महीने 35 किलो चावल और गेहूं मिलता है. 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो चावल दिया जाता है.