24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी का असर : एसी बसों की बढ़ी डिमांड, किराया थर्ड एसी के बराबर

CG Raipur News : बता दें कि प्रदेशभर में करीब 2000 और रायपुर से करीब 150 एसी यात्री बसों का रोजाना संचालन किया जाता है।

2 min read
Google source verification
भीषण गर्मी का असर : एसी बसों की बढ़ी डिमांड, किराया थर्ड एसी के बराबर

भीषण गर्मी का असर : एसी बसों की बढ़ी डिमांड, किराया थर्ड एसी के बराबर

CG Raipur News : मौसम के करवट बदलते ही एसी यात्री बसों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। दोपहर के समय झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए यात्री भी एसी बसों की ओर रूख कर रहे है। हालात यह है अधिकांश एसी बसों में तुरंत सीट मिलना तक मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय लंबी दूरी के चलने वाली बसों में बताई जाती है। बस रवाना होने के करीब 5 घंटे पहले तक कंफर्म स्लीपर बर्थ तक नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े : CG assembly election 2023 : 5 वर्षो में भी नहीं बना मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, ठगे जा रहे है आदिवासी किसान : देखें VIDEO

150 एसी यात्री बसों का रोजाना संचालन

बस मालिकों का कहना है कि ट्रेन की थर्ड एसी के समकक्ष ही एसी बस का किराया होने के कारण भीड़ बढ़ी है। पर्याप्त संख्या में बस होने के कारण अधिकृत ट्रैवल्स से एक दिन पहले बुकिंग कराने पर टिकटे आराम से मिल रही है। बता दें कि प्रदेशभर में करीब 2000 और रायपुर से करीब 150 एसी यात्री बसों का रोजाना संचालन किया जाता है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि गर्मी के कारण सामान्य बसों में सुबह और शाम के समय ही यात्री मिलते है। दोपहर के समय अधिकांश बसे खाली रहती है।

यह भी पढ़े : Raipur Airport : एयरपोर्ट से चलेगी ई-टैक्सी और ओला-उबर , मनमानी किराये से मिलेगी राहत

एसी बसों में बड़ी भीड़

ट्रेन में थर्ड एसी का 300 किमी का किराया करीब 650-700 रुपए है। वहीं एसी यात्री बसों में किराया भी उसके समकक्ष है। हालांकि अधिकांश एसी बसों का संचालन लंबी दूरी की रात्रिकालीन बस सेवा के तहत चलाया जाता है। दिन के समय गिनती की करीब 500 बसों का संचालन किया जाता है। यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि दोपहर के समय तेज धूप रहने के कारण सामान्य बसों में यात्री नहीं मिल रहे है। इसके कारण अधिकांश बसें खाली चल रही है। जरूरी कामकाज होने पर ही लोग बाहर निकल रहे है। वहीं एसी बसों में सामान्य दिनों के अपेक्षा भीड़ बढ़ी है।