रायपुर। राजधानी रावणभाठा मैदान में हिन्दु स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा के बाद संकल्प धर्मसभा का आयोजन किया गया। रविवार को देशभर से आए संतो ने अपने बाते इसे सभा में रखी। इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी शामिल हुए। धर्मसभा में हजारों नागरिक संतो के वचनों को सूनने उमड़े हुए थे। नागरिकों के अलावा भाजपा के विधायक और सासंद भी सभा स्थल में मौजूद थे।