
जगदलपुर . बस्तर जिले में 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा सहित महाविद्यालय की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाले हैं। ऐसे में शहर के भीतर बज रहे डीजे और अन्य बाजे गजें को लेकर कलेक्टर ने पढ़ाई में व्यवधान न हो इसके लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगा दिया है। यह प्रतिबंध आज से आगामी आदेश तक जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने बुधवार 8 फरवरी को इसे प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि इन दिनों शादी व सगाई कार्यक्रम जोरों पर है। जगह-जगह डीजे व बाजे-गाजे देर रात तक चल रही है, जो पढ़ाई में बाधा बना हुआ है। इसे देखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने आगामी आदेश तक रात 10 बजे के बाद डीजे सहित अन्य यंत्रों के बजाने पर प्रतिबंध लगाकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कार्रवाई करने निर्देशित किया है। प्रदेश समेत जिले में कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थी जुटे हुए है। कोरोना संक्रमण के बाद इस वर्ष आफलाइन परीक्षा होने जा रही है ऐसे में विद्यार्थी जोर शोर से परीक्षा की तैयारी में लगे हैं।
ज्यादातर विद्यार्थी देर रात तक घरों में पढ़ रहे हैं, लेकिन इन दिनों शादी, सगाई समेत विविध आयोजन में शहर व गांवों में बज रहे डीजे व बाजे-गाजे से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा था।
Published on:
11 Feb 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
