रायपुर

स्मृति शेष: जाते-जाते अपनी फिल्म में आवाज नहीं दे पाए राजेश

Actor Rajesh Awasthi Died: उनकी आखिरी सोलो लीड फिल्म ‘मया होगे चोरी-चोरी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन डबिंग नहीं हो पाई है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया..

2 min read
Feb 04, 2025

Actor Rajesh Awasthi Died: ताबीर हुसैन. अभिनेता और नेता राजेश अवस्थी हमारे बीच नहीं रहे। उनकी आखिरी सोलो लीड फिल्म ‘मया होगे चोरी-चोरी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन डबिंग नहीं हो पाई है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, राजेश ने बिना किसी एडवांस के फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म को पूरा करने में उनका अहम योगदान रहा।

Actor Rajesh Awasthi Died: इसी साल फिल्म रिलीज करने का इरादा

हालांकि इसमें उनकी आवाज नहीं रहेगी क्योंकि इसकी डबिंग नहीं हो पाई है। इसी साल रिलीज करने का इरादा है। उन्होंने प्रेम चंद्राकर निर्देशित ‘मया देदे मया लेले’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लेखक और गीतकार भूपेंद्र साहू ने बताया, फिल्म की शूटिंग गरियाबंद में चल रही थी। तभी कॉलेज छात्र राजेश मुझसे मिला और फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। मैंने प्रेम से बात की और फिल्म में भी कॉलेज छात्र का रोल दिया। हालांकि वे फिल्म में दो से तीन सीन में ही थे लेकिन यहां से उनके अभिनय का रास्ता खुल गया।

सतीश जैन संग काम करने की इच्छा अधूरी

निर्माता-निर्देशक सतीश जैन कहते हैं, राजेश चाहता था कि मेरी फिल्म में उसे मौका मिले। मैं भी उसके हिसाब से कोई रोल देख रहा था लेकिन हम दोनों की इच्छा अधूरी रह गई।

500 मंचों में प्रोग्राम

एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया था कि उन्होंने लगभग 500 मंचों में राजेश नाइट की प्रस्तुति दी है। वे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज को एक ऊंचाई पर ले जाना चाहते थे। वे ओटीटी पर रिलीज बॉलीवुड फिल्म लंतरानी में भी नजर आए। अपकमिंग वेबसीरीज अनार्की में भी उन्होंने काम किया है। टूरा चाय वाला, मया-2 में उनके काम को काफी सराहा गया।

देश-विदेश में छत्तीसगढ़ी रंग घोलना चाहते थे

सिंगर आरू साहू कहती हैं, हम दोनों ने राज्योत्सव में एक साथ प्रस्तुति दी थी। चना के दार राजा गीत को श्रोताओं का भरपूर रिस्पांस मिला था। भैया ने कहा था कि छत्तीसगढ़ी का रंग देश-विदेश में घोलना है। इसके लिए प्रयास करते रहेंगे। आरू ने कहा, मैं अपने स्तर पर उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश करूंगी।

Published on:
04 Feb 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर