
Chhattisgarhi Film Actor: छत्तीसगढ़ के जाने-माने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता एवं छत्तीसगढ़ फ़िल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी का गरियाबंद में हृदयाघात से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 3 फरवरी को दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर के महादेव श्मशानघाट में होगा।
Chhattisgarhi Film Actor: मिली जानकारी के अनुसार राजेश अवस्थी का निधन गरियाबंद में हुआ। वे भाजपा के कर्मठ नेता माने जाते थे एवं इन दिनों चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में बेहद व्यस्त थे। सन् 2018 में तत्कालीन डॉ. रमन सिंह की सरकार के समय में छत्तीसगढ़ फ़िल्म विकास निगम बना था और राजेश अवस्थी फ़िल्म निगम के पहले अध्यक्ष थे। उन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ी बल्कि भोजपुरी फ़िल्मों में भी काम किया था।
उनकी आखरी प्रदर्शित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘टूरा चायवाला’ थी। राजेश अभिनीत आख़री छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रोड्यूसर गजेन्द्र श्रीवास्तव के प्रोडक्शन हाऊस की ‘मया होगे चोरी चोरी’ थी, जिसका रिलीज़ होना बाकी है। राजेश के बड़े भाई प्रकाश अवस्थी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने हीरो एवं डायरेक्टर हैं। प्रकाश एवं राजेश छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया-2’ में एक साथ नज़र आए थे और यह पारिवारिक फ़िल्म सराही गई थी।
Updated on:
03 Feb 2025 09:45 am
Published on:
03 Feb 2025 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
