
जल्द ही तीन वेब सीरीज में नजर आएंगी Actress Poonam Pandey, पहचान को लेकर कही ये बात
अपनी बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर काम से ज्यादा बयानबाजी और अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि,‘अब मैं कोशिश करती हूं कि कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहूं। इस समय मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रही हूं। मेरा मानना है कि कॉन्ट्रोवर्सी से जो फेम मिलता है, वह सिर्फ 15 मिनट का ही होता है, इससे ज्यादा नहीं। लोग आपकी चर्चा करते हैं, लेकिन तब तक जब तक विवाद चलता है। उसके बाद भूल जाते हैं, जबकि आपके काम से मिली पहचान लंबे समय तक रहती है। मैं अक्सर बेबाक अंदाज में बोल देती हूं, लेकिन अब मुझे लगने लगा है कि कभी-कभी चुप रहना ज्यादा बेहतर होता है। सच कहूं तो मैं अब सीख गई हूं कि कैसे चीजों को मैनेज करना है। ऊपर वाले का शुक्र है कि मुझे अब अच्छा काम मिल रहा है।
एक्ट्रेस ने कहा,‘फिल्में सिर्फ एंटरटेनमेंट हैं। आपको एंटरटेनमेंट चाहिए तो इनको देखो, वरना छोड़ दो। ओटीटी बड़ा और अच्छा प्लेट फॉर्म है, जहां पर टेलैंट दिखाने का पूरा मौका मिलता है। मैंने अभी दो वेब सीरीज की हैं। तीसरी का कुछ दिन पहले नरेशन सुना है। वह भी पाइपलाइन में है। जल्द ही शूटिंग शुरू करूंगी।’
किसी के पहनावे पर ना करें कमेंट्स
फिल्मों के बॉयकॉट के लिए पूनम ने बताया कि,‘ मैं इतना ही कहूंगी कि अगर आप किसी एक चीज के सपोर्टर बनेंगे तो आपको उसके दूसरे पक्ष का विरोध भी झेलना होगा। हरेक चीज के दो पहलू होते हैं। एक अच्छा तो दूसरा बुरा। अक्सर कलाकारों के कपड़े और पहनावे को लेकर कॉमेंट्स किए जाते हैं। मुझे लगता है कि लोगों को किसी के खानपान, रहन सहन और पहनावे पर कॉमेंट नहीं करना चाहिए। सब अपनी मर्जी के मालिक हैं। जिसको जो पसंद है, वह पहने जिसको नहीं पसंद है वह ना पहने।
Published on:
13 Feb 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
