रायपुर@कांग्रेस महाधिवेशन के पहले दिन से ही गोल्डन माला की खूब चर्चा रही। ये माला पहनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अतिथियों का स्वागत किया था। फिर सीएम के ही ट्विटर हैंडल से माला पहनाने का वीडियो शेयर हुआ। जल्द ही वीडियो वायरल हो गया और उसमें कमेंट आने लगे कि मेहमानों का स्वागत सोने की माला से हुआ है। अधिवेशन के समापन के बाद सीएम ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा- भाजपा की दिक्कत यही है कि छत्तीसगढ़ को समझती है और न ही उसकी परंपराओं को…. और मुहावरा है कि सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है। ठीक वैसे ही अडानी के मित्रों को सोना ही सोना दिखता है।
बस्तर से मंगवाई विशेष माला: जानकारों के अनुसार बांस के फूलों से तैयार इस माला को विशेष तौर पर बस्तर से मंगवाया गया था।