17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी लोगों के अरबों लेकर लॉकडाउन में गायब, जांच के बाद होगी एफआईआर

पत्रिका सूत्रों के मुताबिक सोसायिटी ने नया रायपुर में जमीन पर भी पैसे इनवेस्ट किए हैं। अब प्रशासन उसकी जानकारी जुटा रहा है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि देश के कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई के बावजूद प्रदेश में लगातार लोगों के ठगी का खेल चलता रहा।

2 min read
Google source verification
आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी लोगों के अरबों लेकर लॉकडाउन में गायब,  जांच के बाद होगी एफआईआर

आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी लोगों के अरबों लेकर लॉकडाउन में गायब, जांच के बाद होगी एफआईआर

रायपुर. प्रदेश के हजारों लोगों को अरबों का चूना लगाकर आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी गायब हो गई है। शिकायत मिलने पर सोसायटी की सम्पत्ति की जानकारी जुटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं और एडीएम के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है। अभी एफआईआर नहीं हुई है। सोसायटी की प्रदेश में 13 अन्य ब्रांचों की भी शिकायतें जिलों में होने लगी हैं। सोसायटी ने नोटबंदी के दौरान ऑफलाइन ब्रांच खोलकर 187 फर्जी कंपनियों की आड़ में 223 करोड़ रुपए बदले थे।

गांव-गांव में तैयार एजेंट

सोसायटी ने पैसे डबल करने और अधिक ब्याज देने के नाम पर झांसा दिया। ग्राहकों की तलाश में गांव-गांव में एजेंट तैयार किया गया था। पत्रिका सूत्रों के मुताबिक सोसायिटी ने नया रायपुर में जमीन पर भी पैसे इनवेस्ट किए हैं। अब प्रशासन उसकी जानकारी जुटा रहा है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि देश के कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई के बावजूद प्रदेश में लगातार लोगों के ठगी का खेल चलता रहा।

ईडी जब्त कर चुका है 1489 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय ने एक साल पहले ही कई प्रदेशों में सोसाइटी की शिकायत मिलने के बाद उसकी सम्पत्ति जब्ती की कार्रवाई की थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की कुल 1489 करोड़ रुपये की चल.अचल संपत्ति जब्त की। अटैच की गयी संपत्ति में आदर्श ग्रुप की 1464ण्76 करोड़ रुपए की भूमि और भवन शामिल हैं।

छह राज्यों में पहले ही हो चुकी है कार्रवाई

सभी संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल पाया गया था। यह संपत्तियां राजस्थानए हरियाणाए नई दिल्लीए गुजरातए महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।

13 लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

सोसायिटी ने नोटबंदी के दौरान एक ऑफलाइन ब्रांच खोली और 187 फर्जी कंपनियों की आड़ में 223 करोड़ रुपए बदले गए थे। घोटाले में जयपुरए सिरोहीए गुडग़ांवए मुंबई और अहमदाबाद से सोसायटी के कर्ताधर्ता वीरेंद्र मोदी और उसके भाई भरत मोदी के अलावा इस परिवार की बेटी प्रियंका मोदीए दामाद वैष्णव लोढ़ाए भतीजा समीर मोदी सहित कमलेश चौधरीए ईश्वर सिंहए भरत दास वैष्णवए ललिता राजपुरोहित और विवेक पुरोहित को गिरफ्तार कियाथा।

बुधवार को शिकायत मिलने के बाद एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. एस. भारती दासन,कलेक्टर, रायपुर