CG News: रायपुर-बिलासपुर हाइवे में ग्राम सांकरा से लगे सर्विस रोड पर तेज रफ्तार भारी वाहन ने एक नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बालक की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सांकरा के सर्विस रोड पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है। आसपास की फैक्ट्रियों में जाने वाले भारी वाहनों के लिए मेन रोड पर ही रास्ता खोला गया है। बालक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया था।
ग्रामीणों की मांग को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद टाटीबंध -सिलतरा बायपास से धनेली-सांकरा अंडरब्रिज में उतरकर सर्विस रोड से कंपनियों की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया।
ब्लॉक लगाकर बंद किया मार्ग
पुलिस प्रशासन ने मार्ग को सीमेंट का ब्लॉक लगाकर बंद किया। किनारे को भी गड्ढा कर दिया गया, ताकि किनारे से भी वाहन नहीं निकल पाए। मालवाहक वाहनों की कंपनियों में जाने के लिए सांकरा गांव के आगे तालाब के पास मुख्य मार्ग से सर्विस रोड में प्रवेश के लिए एप्रोच रोड बनाया गया। इसके अलावा अधिकारियों ने ग्रामीणों को सर्विस रोड का चौड़ीकरण करते हुए धरसींवा तक बढ़ाने, अंडरब्रिज बनाने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।
जिस सर्विस रोड पर भारी वाहनों को बंद किया गया है, उसे पहले ही बंद कर दिया गया होता, तो कई लोगों की जान बच सकती थी। इससे पहले भी कई सड़क हादसे उस मार्ग पर भारी वाहनों के चलने से हुए हैं। इसके बाद भी रोड प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने कभी सुधार की पहल नहीं की।
Published on:
20 Jun 2025 03:46 pm