
इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थाओं में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, तैयार रखें पूरे दस्तावेज, इस दिन मेरिट लिस्ट होगी जारी
CG Education News : तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थाओं में कांउसिलिंग प्रक्रिया जारी कर सीटों का अलॉटमेंट शुरु कर दिया है। गुरुवार को डीटीई ने पहले चरण की काउंसलिंग का अलॉटमेंट जारी किया था। डीटीई की पहले चरण की काउंसलिंग में 5700 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। पहले राउंड में गुरुवार की शाम तक 5011 सीटें अलॉट हुई है।
काउंसलिंग को लेकर तकनीकी शिक्षा निदेशालय के शेड्यूल के मुताबिक गुरुवार को जिन विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। अब उन्हें 18 से 21 अगस्त तक कॉलेज पहुंचकर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 22 अगस्त से डीईटी दूसरे चरण के लिए काउंसलिंग का आगाज करेगी। इसका आवंटन 29 अगस्त को आएगा। विद्यार्थियों को 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कॉलेज पहुंचकर दाखिला लेना होगा।
काउंसलिंग के ये दो मुख्य राउंड पूरे होने के बाद 9 से 11 सितंबर तक संस्थावार काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुरू होंगे। इसकी मेरिट सूची 13 सितंबर को आएगी। एआईसीटीई की गाइडलाइन के तहत 15 सितंबर तक एडमिशन समाप्त हो जाएंगे।
सीएसवीटीयू की सभी 94 सीट अलॉट
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) की यूटीडी में बीटेक कंप्यूटर साइंस के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस की सभी 94 सीटों पर शत-प्रतिशत अलॉटमेंट हो गया है। सीएसवीटीयू में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थियों ने बडी संख्या में प्रवेश लिया है।
तीनों गर्वमेंट कॉलेज हुए फुल
एक दशक बाद ऐसा हुआ है। जब कंप्यूटर साइंस के अलावा भी हर एक ब्रांच में विद्यार्थियों ने जमकर रुचि दिखाई है। इसी क्रम में रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर गवर्नमेंट कॉलेज की ब्रांचवार सभी सीटें फुल हो गई हैं। भिलाई स्थित शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस की 1152 कुल सीटों में से 886 अलॉटमेंट हुई। इसी तरह शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर की 506 सीटों में से 478 पर अलॉटमेंट दिए गए।
तैयार रखें पूरे दस्तावेज
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के समय पहले दस्तावेज सत्यापन केंद्र यानी डीवीसी में जाकर सभी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होते थे। इस साल यह सिस्टम तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने हटा दिया है। काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन केंद्र नहीं बनाए गए हैं। डीटीई ने दस्तावेजों का सत्यापन करने कॉलेज को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा सीएसवीटीयू नामांकन जारी करने के समय फिर से दस्तावेजों की जांच करेगा।
Published on:
18 Aug 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
