
Raipur Murder News: आमासिवनी पुलिस कॉलोनी में सिपाही की पत्नी की हत्या करने वाला करीब दो घंटे तक मकान में रूका रहा। इस दौरान हत्या के बाद आराम से खून से सने अपने कपड़े बदले, कैंची और अपने हाथ से ब्लड साफ किया। आराम से कमरे में ताला लगाकर निकल गया। यह सब होने के बावजूद मृतका के पड़ोसी तारा सिंह और उनके परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी, जबकि दोनों के दरवाजे आमने-सामने हैं।
सुकमा में पदस्थ सिपाही शिशुपाल की पत्नी जॉली सिंह की मंगलवार को शाम 6.30 से रात 9 बजे के बीच धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जॉली ब्लॉक ए के मकान नंबर 4 में अकेली रहती थी और उनके ठीक सामने पुलिस लाइन के एमटीओ में पदस्थ तारा सिंह रहते हैं। तारा जॉली को बहू मानता था और उन्हीं को सबसे पहले जॉली के कमरे में ताला लगा हुआ नजर आया था। जांच अब एसीसीयू की टीम कर रही है। हत्या करने वाले के संबंध में एसीसीयू के पास काफी जानकारी है। इसके बावजूद आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है।
साफ मिली कैंची: पुलिस का कहना है कि महिला के सिर पर कैंची से वार हुआ है। फिर उसी से गला रेता गया है। महिला की हत्या पलंग पर की गई थी। फिर वहां से शव का घसीटकर किचन की ओर लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक घटना स्थल पर कैंची साफ-सुथरी मिली है। ऐसा लगा रहा था कि उसमें लगे ब्लड को पानी से धो दिया गया था, हालांकि फॉरेंसिक वालों ने कैंची में कुछ ब्लड के धब्बों को ढूंढ निकाला था।
सीसीटीवी बंद करने वाला कौन?: पूरे मामले में मर्डर करने वाले के साथ कॉलोनी का सीसीटीवी कैमरा बंद करने वाला भी शामिल है। कैमरा किसने बंद किया? इसका पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी का स्वीच पार्किंग में ही है।
पति ने की थी शिकायत: 15 फरवरी को शिशुपाल ने अपनी पत्नी जॉली और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ विधानसभा थाने में शिकायत की थी। हालांकि बाद में उस शिकायत को शिशुपाल ने वापस ले लिया था।
बंद है नंबर
सूत्रों के मुताबिक घटना से कुछ समय पहले जॉली के मोबाइल में कॉल आया था। रायपुर में वह नंबर कुछ देर के लिए चालू हुआ। इसके बाद बंद हो गया, जो अब तक बंद ही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने मर्डर करने के बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया है। पुलिस की टेक्नीकल टीम उसी की जांच में लगी है।
Published on:
10 Mar 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
