रायपुर. मानसून के प्रदेश में मेहरबान होते ही शहर के कई इलाकों में नालियां जाम हो गई है जिसके कारण बारिश का पानी इधर- उधर घुस रहा है। शहर में आज हुए बारिश में शंकर नगर स्थित महानदी जलाशय योजना के कार्यालय में पानी भर गया। आज रविवार अवकाश होने के कारण लोगों को परेशानी नही हुई। पर इससे निगम की पोल जरूर खुल गई है।