21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवतपा में बारिश के बाद फिर लौट रही लू, तेज गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

CG Weather Update: राजनांदगांव जिले में सुबह से तेज धूप और 42 डिग्री तापमान में झुलस रहे लोगों को रविवार दोपहर को हुई हल्की बारिश से राहत मिली, लेकिन इसके बाद उमस से लोग हलाकान होते रहे।

2 min read
Google source verification
नवतपा में बारिश के बाद फिर लौट रही लू(photo-unsplash)

नवतपा में बारिश के बाद फिर लौट रही लू(photo-unsplash)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुबह से तेज धूप और 42 डिग्री तापमान में झुलस रहे लोगों को रविवार दोपहर को हुई हल्की बारिश से राहत मिली, लेकिन इसके बाद उमस से लोग हलाकान होते रहे। मौसम के इस उतार-चढ़ाव का लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है। लोगों में वायरल फीवर और सर्दी-जुकाम की समस्या बढ़ गई है। नवतपा में भी लगातार बारिश हुई थी।

यह भी पढ़ें: CG Monsoon Update: नवतपा के बाद भी तप रहा शहर, मानसून आने में हो रहा देरी..

CG Weather Update: तेज गर्मी से बढ़ी लोगों की मुसीबत

मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून के पहुंचने की पुष्टि कर दी है, लेकिन राजनांदगांव जिले में अभी फिलहाल मानसून ने आमद नहीं दिया है। ऐसे में अब तक हो रही बारिश को प्री-मानसून ही कहा जाएगा, हालांकि तकनीकी रूप से देखा जाए तो 1 जून से सितंबर तक होने वाली बारिश को मानसूनी बारिश के रिकार्ड में दर्ज किया जाता है।

रविवार को शहर सहित ग्रामीण अंचल में हल्की से मध्यम बारिश हुई, इस दौरान हवाएं तेज चली।जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य निजी हास्पिटलों में इन दिनों मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। राज्य में कोरोना के दस्तक और लक्षण पाए जाने पर इसकी जांच कराने को लेकर लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं। वे सीधे निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

खेती-किसानी के कार्य में आई तेजी

नवतपा में हुई लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के बाद किसान खरीफ सीजन की तैयारी को तेज कर दिए हैं। खाद-बीज की व्यवस्था के साथ खेतों की साफ-सफाई और खुर्रा जोताई भी की जा रही है। वहीं रोपाई पद्धति से धान की खेती करने वाले किसान नर्सरी में पौधे तैयार कर रहे हैं। हालांकि सोसाइटियों में डीएपी खाद की किल्लत और बीज व दवाइयों के बढ़ते दाम ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि खेती पर हर साल महंगाई की मार बढ़ रही है।

आषाढ़ में 14 को अच्छी बारिश का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम में इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आने वाले दो-तीन दिनों में जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 12 जून को आषाढ़ का महीना शुरू हो जाएगा। इसके बाद 14 जून को अच्छी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके बाद खेती-किसानी के कार्य में और भी तेजी आएगी।