21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन माह बाद आरंग को मिला एसडीएम, धरसींवा में अब भी सहायक भू अधीक्षक के अंडर में तहसीलदार

- अतिरिक्त तहसीलदार का काम संभाल रहे हैं नायब तहसीदार- कलेक्टर ने अधिकारियों के काम में किया आंशिक संशोधन

2 min read
Google source verification
raipur_collectorate.jpg

रायपुर। आरंग तहसील को तीन माह बाद एसडीएम मिल पाया है। इसके पहले तक आरंग में एसडीएम का पोस्ट खाली था। कलेक्टर ने दूसरी बार कार्य विभाजन में एसडीएम का प्रभार गोपल वर्मा (आईएएस) अपर कलेक्टर को दिया है। लेकिन अब भी विभाग में कार्य संतुलन सही नहीं है। रायपुर तहसील में आधा दर्जन अतिरिक्त तहसीलदारों को नायब तहसीलदार के पद पर बैठाकर रखा गया है। रायपुर तहसील में 1 तहसीलदार और 1 अतिरिक्त तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार वर्तमान में तैनात हैं। जिनमें 6 अतिरिक्त तहसीलदारों को नायब तहसीलदार का प्रभार दिया गया है। इसका कारण यह है कि खुद अतिरिक्त तहसीलदारों को रायपुर तहसील से इतना मोह है कि वे नायब तहसीलदार के पद पर कार्य करने में भी खुश हैं।

धरसींवा में सहायक भू-अधीक्षक के अंडर में तहसीलदार

बीते माह भी कार्य विभाजन करके जिला प्रशासन ने किया था, लेकिन अब भी धरसींवा में सहायक भू अधीक्षक के अंडर में नायब तहसीलदार को पदस्थ किया गया है। जबकि वहां पोस्ट नायब तहसीलदार की है। नियम के हिसाब से नायब तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार के अधीन काम करते है। गोबरा नवपारा तहसील में एक भी नायब तहसीलदार नहीं है।

बाबुओं के तबादले की लिस्ट दबी

तकरीबन एक माह पहले रायपुर तहसील के 9 बाबू जो तकरीबन 4 से 6 साल से टिके हुए हैं, उनका तबादला करने की सूची तैयार की गई थी। लेकिन वह लिस्ट कहां गायब हो गई, यह पता ही नहीं है। जबकि दर्जनों बार आरोप लग चुके हैं कि कई मामलों की फाइलें बाबुओं द्वारा अटकाई जा रही हैं। बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं किया जाता है।

रायपुर तहसील की सूची

मनीष देव साहू (तहसीलदार)

अंजलि शर्मा (अति तहसीलदार)
जयेन्द्र सिंह (अति तहसीलदार)

अभिषेक राठौर (अति तहसीलदार)
ज्योति सिंह (अति तहसीलदार)

मीना साहू (अति तहसीलदार)
लखेश्वर किरण (अति तहसीलदार)

श्रृजन सोनकर (नायब तहसीलदार)
उमंग जैन (नायब तहसीलदार)

कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया गया है। आरंग एसडीएम का प्रभार गोपाल वर्मा (आईएएस) को दिया गया है। इसके अलावा अन्य तीन अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन किया गया है।