रायपुर @ रामनवमी पर हिन्दू सनातनी समाज के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। बस्तर के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।बनारस से अघोरी साधुओं के रुप मे दल भी इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जिन्होने भस्म उड़ाकर शोभायात्रा में करतब दिखाए। नंदी बैल पर शिव और पार्वती का रुप धारण कर सवार हुए। जिनकी मोबाइल पर तस्वीर और कर्तब देखने लोग आतुर रहे। पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन बस्तर जिले में किया गया।