8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fruad: एम्स के डॉक्टर ठगी का शिकार, शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा बताकर 46 लाख की लगा दी चपत

CG Fruad: शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर 46 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
CG Fruad: एम्स के डॉक्टर ठगी का शिकार, शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा बताकर 46 लाख की लगा दी चपत

शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर 46 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए (Patrika Media Library)

CG Fruad: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक डॉक्टर को मेट्रीमोनियल साइट के जरिए एक युवती ने दोस्ती की। इसके बाद शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर 46 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक एम्स में डॉक्टर राहुल कुमार की मेट्रोमोनियल साइट के जरिए डॉक्टर राधिका मुखर्जी से दोस्ती हुई। दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत चलने लगी।

यह भी पढ़ें: CG Fraud: सीमेंट कंपनी की डीलरशिप का दिया झांसा, ठेकेदार से 2.94 लाख की कर दी ठगी

दोनों करीब 2 माह से मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहे। डॉक्टर राधिका ने उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग करने को कहा। इसके लिए उन्होंने प्लस 500 ग्लोबल सीएस वेबसाइट की जानकारी दी। इसके जरिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कहा। शुरुआत में डॉक्टर राहुल ने मना कर दिया, लेकिन डॉक्टर राधिका ने बताया कि इसमें काफी फायदा होता है। उसी राशि से दोनों मिलकर अहमदाबाद में अस्पताल शुरू कर लेंगे। इसके बाद डॉक्टर राहुल उसकी बातों में आ गया। बताए वेबसाइट के जरिए निवेश करने लगा। पहले 50 हजार रुपए लगाए।

इस तरह कभी 1 लाख, तो कभी 5 लाख रुपए अलग-अलग शेयर कंपनियों के बैंक खातों में जमा करते गया। इस तरह डॉक्टर सुनील ने कुल 46 लाख रुपए जमा कर दिए। निवेश से फायदे की राशि 1 करोड़ 6 लाख रुपए वर्चुअल बैंक खाते में दिखा रहा था। इस राशि को निकालने पर डॉक्टर सुनील से टैक्स के नाम पर और रकम जमा करने के लिए कहा गया। यह राशि 14 लाख से ज्यादा है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित डॉक्टर सुनील ने आमानाका थाने में शिकायत की। पुलिस ने डॉक्टर राधिका के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

टेलीग्राम पर ग्रुप बनाया, फिर ठगने के बाद लिखा स्कैम

आरोपी डाक्टर राधिका ने पीड़ित डॉक्टर को एक टेलीग्राम गुप में जोड़ा। उस ग्रुप में फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए लगातार कई मैसेज पोस्ट किए जाते थे और निवेश करने पर हुए फायदे को भी दिखाते थे। डॉक्टर से ठगी करने के बाद साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में स्कैम लिखकर उन्हें जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।