
सीमेंट कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से लाखों रुपए ठगी ( Patrika Media Library)
CG Fraud: एक सीमेंट कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से लाखों रुपए ठग लिए गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक निर्माण ठेकेदार जयप्रकाश पटेल ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट के जरिए नानट्रेड सीमेंट की डीलरशिप के लिए आवेदन दिया।
इसी संबंध में उन्हें कंपनी के कथित मुंबई ऑफिस से कॉल किया गया। कॉल करने वाले ने खुद को कंपनी के ऑफिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि डीलरशिप के लिए कम से कम 2 हजार बोरी सीमेंट का आर्डर करना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने जयप्रकाश की कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी। इसके बाद कॉल करने वाले ने अपना वॉट्सऐप नंबर दिया और 640 बैग सीमेंट देने के लिए 1 लाख 56 हजार 800 रुपए अपने बताए बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा। जयप्रकाश ने उतनी राशि जमा कर दी।
इसके बाद फिर कॉल करने वाले ने 560 बोरी सीमेंट के लिए 1 लाख 37 हजार 200 रुपए जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने उतनी राशि भी जमा कर दी। इसके बाद भी तय दिन और स्थान पर सीमेंट की आपूर्ति नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने सीमेंट कंपनी के टोलफ्री नंबर के जरिए जानकारी ली, तो खुलासा हुआ कि जिस बैंक खाते को कंपनी का बताया जा रहा था, वह उसका खाता नहीं था। इससे पीड़ित को ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
22 May 2025 09:33 am
Published on:
22 May 2025 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
