10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Attack in factory: फैक्टरी में घुसकर 50 से अधिक लोगों ने किया हमला, जमकर की तोडफ़ोड़, संचालक व कर्मचारी की पिटाई

Attack in factory: संचालक द्वारा ग्रामीण मजदूर की पिटाई के बाद हमले की बात आ रही है सामने, संचालक ने 27 लाख रुपए लूटने का भी लगाया है आरोप

3 min read
Google source verification
Attack in factory

Police on the spot after attack

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के नेवरा गांव स्थित विराट सॉल्वेंट फैक्टरी में सोमवार की रात हिंसक वारदात हुई है। करीब 50 से अधिक हमलावरों ने फैक्टरी पर धावा बोलते हुए जमकर तोडफ़ोड़ और मारपीट (Attack in factory) की। इस हमले में फैक्टरी संचालक और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्टरी संचालक ने लगभग 1 करोड़ रुपए का नुकसान की आशंका जताई है। संचालक का आरोप है कि हमलावर 27 लाख रुपए नकद लूट कर ले गए हैं। वहीं फैक्टरी संचालक पर भी कुछ दिन पूर्व एक मजदूर को पीटने का आरोप नेवरा गांव के लोगों ने लगाया है, जिसकी वजह से उक्त वारदात के होने की बात सामने आ रही है।

गौरतलब है कि हमलावर लाठी, डंडों से लैस (Attack in factory) होकर 50 से अधिक लोग मंगलवार की रात 8 बजे फैक्टरी परिसर में घुसे। उनके द्वारा दस्तावेजों को जलाया गया तथा वहां खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। वारदात के बाद कोतवाली पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। फैक्टरी संचालक ने इसे सुनियोजित आपराधिक साजिश बताया है।

उनका दावा है कि कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों ने प्लांट चलाने के एवज मे रुपए की मांग की थी और इनकार के बाद यह हमला हुआ। पुलिस (Attack in factory) का कहना है कि जांच जारी है।

इस घटना से आक्रोशित राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले उद्यमियों में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं और उद्योग जगत की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:Sushasan Tihar: हरगवां में उतरा CM का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने पहनाई सरई फूल की माला, भेंट की चटाई

Attack in factory: नेवरा गांव के लोगों ने ये कहा

इधर नेवरा के ग्रामीणों ने इस घटना को मजदूरी विवाद से उपजा बताया है। ग्रामीणों के अनुसार एक श्रमिक द्वारा अपनी मजदूरी मांगने पर संचालक ने उसे पीट दिया, इससे गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्टरी पर धावा (Attack in factory) बोल दिया।

हालांकि संचालक ने मारपीट से इनकार किया है। ग्रामीणों का दावा है कि लूटपाट जैसी कोई घटना नहीं हुई और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत, 4 घायल, 16 मवेशियों की भी मौत

पुलिस कर रही 2 बिंदुओं पर जांच

बताया जा रहा है कि पूर्व में फैक्टरी से निकल रहा गंदा पानी तालाब में जा रहा था, इससे खेत भी खराब हो रहे थे। इस बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस (Attack in factory) दोनों एंगल से जांच कर रही है। एक ओर अवैध वसूली की साजिश की आशंका तो दूसरी ओर मजदूरी विवाद से उपजा आक्रोश, इन दोनों बिंदुओं पर जांच जारी है।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग