
Man caught with sharp weapons
अंबिकापुर. शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गांधीनगर थाना प्रभारी अपने कक्ष में पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति कमर में 3 से 4 तरह का धारदार हथियार छिपाकर उनके कमरे में पहुंच गया। इसके बाद वह आरोपियों से ज्यादा पूछताछ न करने की धमकी (Threat to TI) देने लगा। पुलिस ने धारदार हथियार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पांडेय (Threat to TI) ने 19 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मैं अपने कक्ष में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रहा था। तभी एक व्यक्ति कक्ष में आ गया और आरोपियों से पूछताछ न करने की धमकी देने लगा।
संदेहास्पद पाए जाने पर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान वह अपने कमर में काले कपड़े के बवर में 1 नग धारदार चाकू, 1 नग खंजर, 1 नग मल्टी परपज छोटा चाकू (Threat to TI) पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
हथियार मिलने पर पुलिस (Threat to TI) ने आरोपी शहर के ब्रह्मपारा निवासी आदीनाथ कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप उम्र 22 वर्ष के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
20 May 2025 08:48 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
