21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार-मोहब्बत करने वाले लोगों के दिल पर चला बढ़ती कॉल दरों का तीर

एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया की नई दरें आज से लागू सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी कॉल और डेटा प्लान्स में बढ़ोत्तरी की है। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया की नई दरें 3 दिसंबर से लागू होंगी। वहीं जियो की बढ़ी हुई नई दरें छह दिसम्बर से प्रभावी होंगी।

3 min read
Google source verification
प्यार-मोहब्बत करने वाले लोगों के दिल पर चला बढ़ती कॉल दरों का तीर

प्यार-मोहब्बत करने वाले लोगों के दिल पर चला बढ़ती कॉल दरों का तीर

रायपुर. अब प्यार-मोहब्बत करने वाले लोगों पर बढ़ती कॉल दरों का साया मंडराने वाला है। दो-दो घंटे अपने फोन पर बातें करने में व्यस्त रहने वाले प्रेमियों के रिश्तों में अब ये टेलीकॉम कंपनियां कॉल दरें बढ़ाकर दूरियां पैदा करेगी। लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी कॉल और डेटा प्लान्स में बढ़ोत्तरी की है। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के बाद रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा की है। एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया की नई दरें 3 दिसंबर से लागू होंगी। वहीं जियो की बढ़ी हुई नई दरें छह दिसम्बर से प्रभावी होंगी। जियो ने अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की है। वहीं जियो ने दावा किया है कि वह 40 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी। मंगलवार से लोगों का फोन कॉल करना और अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा। कंपनियों ने दूसरे ऑपरेटरों पर कॉल करने (ऑफ नेट) की सीमा भी निर्धारित कर दी है।

एयरटेल ने भी प्रीपेड दरों में 42 प्रतिशत की वृद्धि की
भारती एयरटेल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए संशोधित शुल्क की घोषणा में कहा कि नए प्लान उपभोक्ताओं को 42 प्रतिशत तक महंगे पड़ेंगे। एयरटेल के नए प्लान के अनुसार शुल्क में 50 पैसे प्रतिदिन से लेकर 2.85 रुपए प्रतिदिन तक की वृद्धि की गई है और इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है। कंपनी ने कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी। उल्लेखनीय है कि प्रतिस्पर्धी कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने भी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 42 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है।

वोडाफोन-आइडिया की अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग महंगी
वोडाफोन आइडिया ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं बल्कि वोडा-आइडिया ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे का शुल्क लगाने की भी घोषणा की है। एयरटेल ने सीमित डेटा एवं कॉलिंग वाले प्लान के शुल्कों में भी संशोधन किया है।

वोडाफोन के सालाना प्लान में सबसे ज्यादा वृद्धि
वोडाफोन आइडिया की विज्ञप्ति के मुताबिक उसने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है। उसके इस प्लान की दर 1699 रुपए से बढ़कर 2399 रुपए हो गई है। इसी तरह रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 458 रुपए से 31 प्रतिशत बढ़ाकर 599 रुपए कर दी गई है।

वोडाफोन का 199 वाला प्लान अब 249 रुपए में
वोडाफोन-आइडिया का 199 रुपए वाला प्लान अब 249 रुपए का हो जाएगा। कंपनी ने इसके साथ ही अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगाने की भी घोषणा की है।

एयरटेल का सालाना प्लान 41 फीसदी महंगा
एयरटेल ने सालाना प्लान को 41.14 प्रतिशत बढ़ाकर 1699 रुपए की जगह 2398 रुपए का कर दिया है। कंपनी का सीमित डेटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपए की जगह 1498 रुपए का हो जाएगा। इस प्लान की दर में यह 50.10 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह एयरटेल ने 82 दिन की वैधता के साथ असीमित डेटा वाले प्लान को 499 रुपए से 39.87 प्रतिशत बढ़ाकर 698 रुपए और सीमित डेटा कर दिया है। वहीं एयरटेल की 82 दिन की वैधता वाले प्लान की दर 33.48 प्रतिशत महंगी होकर अब इसकी दर अब 448 रुपए से बढ़ाकर 598 रुपए कर दी गई है। इन दोनों प्लान की वैधता अब 82 दिन की जगह 84 दिन होगी। कंपनी ने 28 दिन की वैधता वाले विभिन्न प्लान की दरों में 14 रुपए से लेकर 79 रुपए तक की वृद्धि की है।

टेलीकॉम कंपनियों ने क्यों बढ़ाई दरें
टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकारी शुल्क के भुगतान के आदेश से कंपनियों पर अतिरिक्त भार पड़ा है। इसकी भरपाई के लिए निजी क्षेत्र के सभी प्रमुख ऑपरेटर मोबाइल दरों में इजाफा करने का कदम उठाया है।