18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में अब सुधार, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि उनकी हालत सामान्य है।

2 min read
Google source verification
Latest Ajit Jogi News

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत में अब सुधार, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

रायपुर . पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद बुधवार को डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि जोगी की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उनके सभी पैरामीटर जैसे पल्स, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट आदि सामान्य हैं। वे पूरी तरह सचेत और सजग हैं। अत: अब उन्हें वेंटीलेटर-सपोर्ट से निकालने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

डॉक्टरों ने बुलेटिन में जानकारी दी कि जोगी को इंफेक्शन से बचाने के लिए अस्पताल में उनसे मिलने वाले समर्थकों और कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अगले 24 घंटों में मेदांता अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स जोगी की चिकित्सकीय जांच करेंगे। अस्पताल में अजीत जोगी का इलाज जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन, मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग के निदेशक डॉ यतिन मेहता और उनकी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।

इससे पहले मंगलवार की रात अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ होने पर एयर एंम्बुलेंस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। रात करीब 9.45 बजे जोगी को राजधानी के अस्पताल से निकाला गया। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी भी दिल्ली गए।

जोगी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के फेफड़े में पानी भर जाने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनको शिफ्ट करने लिए अस्पताल से माना हवाई अडडे तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था।

ट्रैफिक डीएसपी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एम्बुलेंस को बिना रुकावट हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए सड़क को वन-वे किया गया था। इस व्यवस्था में एक डीएसपी, तीन टीआई, पांच एसआई सहित 40 पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी।

पिछले सप्ताह पड़े थे बीमार
लगातार यात्राएं और जनसभाओं के बाद पिछले सप्ताह अजीत जोगी को कुछ तकलीफ हुई थी। कहा गया कि उनकी पीठ में दर्द है। 23 मई की रात उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने न्यूमोनिया बताया। उसके बाद से ही जोगी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार शाम दिक्कत बढऩे के अमित जोगी ने डॉ. संदीप दवे और डॉ. गिरीष अग्रवाल से बात करने के बाद डॉ. नरेश त्रेहन से बात की। उसके बाद उनको मेदांता ले जाने का फैसला हुआ।

अमित बोले- दुआओं से ठीक होते हैं उनके पिता
मरवाही विधायक अमित जोगी ने बताया कि उनके पिता की तबीयत स्थिर है। वह दवाओं से नहीं दुआओं से ठीक होते हैं। उनका कहना था, लोगों की दुआवों से वे कल तक ठीक हो जाएंगे।