
सावधान : अब आपके खाते में सेंध लगाने के लिए हैकर्स को ना ATM कार्ड का नंबर चाहिए ना OTP
रायपुर. Online Banking Fraud : आमतौर पर ऑनलाइन ठगी करने वाले ATM कार्ड का नंबर या OTP नंबर पूछते हैं। इसके बाद ठगी करते हैं, लेकिन 60 वर्षीय महिला के साथ ऐसा नहीं हुआ। इसके बावजूद उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपए अधिक का किसी ने आहरण कर लिया। इसकी शिकायत पर आमानाका पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक विधानसभा के फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली उर्मिला बाई मानिकपुरी का टाटीबंध के देना बैंक में खाता है। शनिवार को वह बैंक गई और अपने पासबुक में एट्री करवाया। इस दौरान पता चला कि उनके बैंक खाते से किसी ने 43 हजार 788 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली है।
इससे पहले उन्हें किसी ने फोन नहीं किया और न ही किसी को उन्होंने अपने एटीएम कार्ड, बैंक खाता, आधार नंबर आदि की जानकारी दी। साथ ही किसी ने उनसे ओटीपी नंबर भी नहीं पूछा था। इसके बावजूद उनके बैंक खाते से रकम निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने आमानाका थाने से की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
क्लोनिंग की आशंका
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता के खाते से जिस खाते में राशि का ट्रांसफर हुआ है, उस खाता नंबर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ऑनलाइन ठगी के पीछे जामताड़ा के ठगों का हाथ होना माना जा रहा है। मामले में ATM की क्लोनिंग करके खाते से रकम आहरण की आशंका जताई जा रही है।
Updated on:
18 Aug 2019 10:15 pm
Published on:
18 Aug 2019 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
