scriptSchool बसों में बच्चों को भेजने से पहले जरूर चेक करले परिवहन विभाग का ये Certificate, वरना | Alert : school bus need NOC by transport department for running buses | Patrika News

School बसों में बच्चों को भेजने से पहले जरूर चेक करले परिवहन विभाग का ये Certificate, वरना

locationरायपुरPublished: May 20, 2018 12:52:18 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

परिवहन विभाग से स्कूल बसों का संचालन करने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी।

school bus

school बसों में बच्चों को भेजने से पहले जरूर चेक करले परिवहन विभाग का ये certificate, वरना

रायपुर . परिवहन विभाग से स्कूल बसों का संचालन करने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी। बिना एनओसी वाहनों का संचालन करते हुए पकड़े जाने पर उनका परमिट रदद कर दिया जाएगा। यह सारी कवायद स्कूल संचालक और वाहन मालिकों को नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले करनी पड़ेगी।

जांच के दौरान पकड़े जाने पर वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ को इसका निर्देश दिया है। उन्हें वाहनों की पूरी जानकारी जुटाने के लिए बैठक का आयोजन करने की हिदायत दी गई है। साथ ही इसका डाटा तैयार करने कहा गया है। लगातार अवैध रुप से जर्जर वाहनों का संचालन करने की शिकायत के बाद इसका निर्णय लिया गया है।

READ MORE : मनमानी: बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ही दौड़ रहे कंडम स्कूल बस

READ MORE : जांच से स्कूल बसों की खुली पोल, अधिकतर वाहन अनफिट
अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, ओपी पालने बताया कि बिना अनुमति के स्कूल बसों का संचालन करने पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा को देखते हुए सभी आरटीओ को इसकी जानकारी जुटाने कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो