17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ से नागपुर की ओर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, पांच दिनों तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

नागपुर रूट की गाडि़यों में 30 मई से तीन जून तक सफर करने लायक नहीं हैं। शिवनाथ तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी स्टेशन से चलेगी।

2 min read
Google source verification
chhattisgarh railway

छत्तीसगढ़ से नागपुर की ओर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, पांच दिनों तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रायपुर . इस भीषण गर्मी में रेलवे ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। चौतरफा ब्लॉक से रेल परिचालन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। रायपुर जंक्शन से इलाहाबाद के लिए एक मात्र ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने से यात्री परेशानी में हैं। वहीं नागपुर रेलवे लाइन में एेसा ब्लॉक लिया गया कि एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडि़यों के यात्री गतंव्य तक पहुंचने में हांफ रहे हैं। इस रूट की आधा दर्जन गाडि़यों को इतवारी के आगे रद्द कर दिया गया है।

READ MORE: अगर आप भी करने जा रहे है रेल यात्रा तो ध्यान दें, अगले 4 दिनों तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे का एेसा पहला सुधार है, जब हर सेक्शन में एक साथ ब्लॉक लेने जैसी नौबत आई है। नागपुर रूट की गाडि़यों में 30 मई से तीन जून तक सफर करने लायक नहीं हैं। शिवनाथ तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी स्टेशन से चलेगी। रेल अफसरों के अनुसार नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो तथा पटरी पर 30 मई को मरम्मत कार्य शुरू होगा। इस कारण शिवनाथ एक्स्प्रेस 29 मई से दो जून तक नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी में समाप्त होगी । बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी भी इतवारी तक चलेगी।

राजनांदगांव-डोंगरगढ़ स्टेशन के बीच ब्लॉक से रायपुर-डोगरगढ मेमू 30 मई तक रद्द कर दी गई है। डोगरगढ से छूटने वाली 68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू को भी 29, 30 एवं 31 मई तक कैंसिल कर दिया गया है।

READ MORE: चार राज्यों को जोड़ने वाली यह ट्रेन 6 महीने में पहली बार आई टाइम पर

बिलासपुर रेल मंडल में 15 दिनों तक ब्लॉक
[typography_font:14pt;" >दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत किरोडीमलनगर एवं रायगढ स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगुडा सेक्शन में तीसरी रेल लाइन परियोजना को जोडने के लिए 13 से 27 जून तक 15 दिनों का ब्लाक रहेगा। इससे कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा-कुर्ला और पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस जैसी गाडि़यां चार से पांच दिनों तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा, टिटलागढ़, बिलासपुर और रायगढ़ स्टेशन से होकर चलने वाली कई लोकल ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित होगा। पूरी-हरिद्वार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है।