22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महादेव घाट के साथ ही 33 जगहों पर होगा गणपति का विसर्जन

- बनाए गए अस्थायी विसर्जन कुंड

less than 1 minute read
Google source verification
महादेव घाट के साथ ही 33 जगहों पर होगा गणपति  का विसर्जन

महादेव घाट के साथ ही 33 जगहों पर होगा गणपति का विसर्जन

रायपुर। शहर के 33 जगहों पर अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन का इंतजाम महादेव घाट पर बने विसर्जन कुंड में किया गया है। पत्रिका ने सोमवार के अंक में नदी-तालाबों में हो रहा है मुर्तियों का विसर्जन, रोकने प्रशासन सक्रिय नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद नगर निगम ने तत्काल व्यवस्था कर विसर्जन कुंड में मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया है। निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर के सभी 10 जोनों में विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि 18 अगस्त को नगरीय प्रशासन विभाग ने समस्त कलेक्टर और नगर निगम आयुक्तों को गणेश पूजा व विसर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी किया था।
यहां की गई व्यवस्था
जोन क्रमांक-1:- गोगांव में दुर्गा-हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था रहेगी।

जोन क्रमांक 2:- कुकरी तालाब।

जोन क्रमांक 3:- एसएलआरएम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा।

जोन क्रमांक 4:- कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब।

जोन क्रमांक 5:- तरुण नगर डंगनिया तालाब, रोहनीपुरम तालाब, लाखे नगर और मलसाय तालाब।

जोन क्रमांक 6:- मठपुरैना पानी टंकी।

जोन क्रमांक 7:- मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब।

जोन क्रमांक 8:- शीतला तालाब रामदरबार गे कोटा और डूमर तालाब।

जोन क्रमांक 9:- मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब

जोन क्रमांक 10:- पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब में अस्थायी कुंड की व्यवस्था रखी गई है। इन जगहों में से मच्छी तालाब, खमतराई शीतला तालाब, बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब में दो-दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे।