नगर से लगे ग्राम सकालो स्थित न्यू डीपीएस स्कूल में पिछले कई वर्षों से शिक्षा के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल चल रहा है। इस स्कूल को पिछले कई वर्षों से सीबीएसई द्वारा 9वीं व 10वीं कक्षाओं के संचालन के लिए मान्यता नहीं दी गई थी। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा उक्त कक्षाओं में छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया जा रहा है, वर्षभर पढ़ाया जा रहा है, परीक्षा भी अपने स्कूल में ही ली जा रही है।