Amit Shah visit to Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के चंपारण स्थित महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम पहुंच गए हैं। यहां रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शाह का स्वागत किया। इस दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहे। शाह यहां पत्नी सोनल शाह संग चंपारण प्रभु वल्लभाचार्य के आश्रम में दर्शन और पूजन करेंगे। शाह यहां लगभग 30 मिनट शाह चंपारण में बिताएंगे। बता दें कि अमित शाह का चंपारण से पुराना नाता है। 2001 में वे अपनी माताजी को लेकर यहां आए थे। इसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान योजना बनी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम निरस्त हो गया था।
25 अगस्त तक रहेगा अमित शाह का दौरा
अमित शाह 25 अगस्त को NCB ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नारकोटिक्स विभाग का रिव्यू करेंगे। दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक छत्तीसगढ़ सरकार (Amit Shah visit to Chhattisgarh) के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे। दोपहर 3:50 बजे केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।