
रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमे एक बॉयफ्रेंड को अफेयर के बाद गर्लफ्रेंड को छोड़ना महंगा पड़ गया। यह मामला जांजगीर-चांपा जिले का है।
पुलिस के मुताबिक ओम शांति समिति में पूजा पाठ के माध्यम से गांव की युवती का संपर्क पांच साल पहले से नरियरा निवासी नागेंद्र साहू से हुआ था। नागेंद्र युवती से प्यार कर बैठा। दोनों के बीच लगातार चार साल से प्रेम प्रसंग चलता रहा। नागेंद्र साहू का जब युवती से मन भर गया तब उससे छुटकारा पाना चाहा। ताकि वह अपने मन मुताबिक दूसरी लडक़ी से विधिवत शादी कर सके।
इसकी जानकारी जब उसकी प्रेमिका को हुई तब वह नागेंद्र के घर चली गई और शादी का विरोध करने लगी। इस दौरान दोनों परिवार वालों के बीच बैठकों का दौर चला। जिसमें यह सुलह हुई कि युवती को उसके जीवन यापन का खर्च दिया जाएगा। ताकि वह अपनी जिंदगी जी सके। दोनों के बीच मुआवजा राशि देने की बात हुई लेकिन युवती को राशि मिली नहीं। इस दौरान नागेंद्र ने दूसरी लडक़ी से शादी कर लिया।
नागेंद्र गांव छोडक़र कोरबा चला गया। उसकी कोरबा कलेक्टोरेट में नौकरी लग गई। इधर उसकी प्रेमिका बेबसी की जिंदगी गुजार रही थी। मामला तब तूल पकड़ लिया जब कुछ लोग युवती को ताना देने लगे। जिससे युवती क्षुब्ध हो गई और नागेंद्र साहू के घर में दबिश दे दी। यह बात नागेंद्र के घर वालों को नागवार हुई और युवती को घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद युवती मुलमुला थाने में पहुंच गई।
मुलमुला पुलिस पीडि़ता को काफी दिनों तक घुमाती रही। इसके बाद बड़ी मुश्किल से आरोपी के खिलाफ धारा 376, 493 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवती बेहद गरीब परिवार की थी। वह ओम शांति समिति में काम करती थी। इसी दौरान दोनों का प्रेम हुआ था। लगातार चार साल तक आरोपी युवती का दैहिक शोषण किया था।
Published on:
02 Mar 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
