
बिलासपुर। चाची के पागल कहने से नाराज भतीजे ने गुस्से में आकर उसकी सब्बल से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी भरवाडीह के जंगल में जाकर छिप गया। घटना सोमवार शाम 6.30 बजे की है। हत्या के बाद परिजनों ने रतनपुर थाने में जम कर बवाल मचाया। उनका आरोप था कि पुलिस के पास महिला ने पहले भी शिकायत की थी। अगर आरोपी को पहले ही पकड़ लेती तो शायद यह घटना नहीं होती। इस बीच परिजनों को खदेड़ने पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।परिजनों ने थाने में मचाया जमकर बवाल
पुलिस के अनुसार रतनपुर करैहापारा निवासी सुरेखा पाटले पति जगदीश पाटले (30) पति की मौत के बाद रोजी-मजदूरी कर अपना व अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करती थी। सोमवार शाम 6.30 बजे वह मोहल्ले में सार्वजनिक नल में पानी भर रही थी। इसी दौरान उसका भतीजा मुकेश पाटले पिता मोहित पाटले (24) गुस्से में सब्बल लेकर पहुंचा और अपनी चाची पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद वह भाग निकला।
हत्या की जानकारी लगते ही रतनपुर थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी की पतासाजी करते हुए भरवीडीह के जंगल पहुंच गए। वहां से उसे गिरफ्तार कर थाने लाए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी चाची उसे हमेशा पागल कहा करती थी, इस बात से वह काफी नाराज था। बदला लेने के लिए उसने सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। रतनपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरोपी को देख मारने दौड़े, हुआ बल प्रयोग
थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू जब आरोपी मुकेश को लेकर रतनपुर थाने पहुंचे। इस दौरान मृतका के परिजनों ने आरोपी को लाते देख उसे मारने दौड़ पड़े। भीड़ को कंट्रोल करने पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
3 बच्चों के सिर से उठा माता-पिता दोनों का साया
सुरेखा के पति जगदीश पाटले की तीन साल पहले मौत होे गई थी। पति की मौत के बाद 10 साल की दो बेटी और ढाई साल के बेटे की जवाबदेही उसी पर आ गई थी। वह रोजी-मजदूरी कर अपना व बच्चों का पालन-पोषण करती थी। सुरेखा की मौत के बाद उसके तीनों बच्चों के सिर से मां का भी साया भी उठ गया है।
रतनपुर थाना प्रभारी यूएन शांत कुमार साहू ने कहा करैहापारा में हत्या की जानकारी लगते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचा व आरोपी की तलाश में भरवाडीह के जंगल पहुंच गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पागल कह कर चिढ़ाने की बात पर हत्या करने की बात आरोपी ने बताई है। मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Published on:
19 Jul 2022 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
