
Raipur Crime News : पॉम बेलाजियो में एक और नाबालिग की हो चुकी है मौत, बीजेपी ने लगाया हत्या का आरोप
Chhattisgarh News: रायपुर। पंडरी के पॉम बेलाजियो में काम करने वाली भोली उर्फ बुलेश्वरी बघेल की संदेहास्पद मौत की बुधवार को जांच शुरू नहीं हो पाई। पुलिस मकान मालिक और अन्य लोगों के बयान नहीं ले पाई। मृतका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को अब तक नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले भी यहां एक नाबालिग लड़के की छत से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई थी। बालक का शव उसके परिजन (cg crime news) रायगढ़ ले गए और वहां अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले की भनक पुलिस को भी नहीं लगी है।
परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
मामले में भोली के परिजनों ने हत्या होने का आरोप लगाया है। भोली सिद्धार्थ सिसोदिया के घर काम करती थी। वह रोज की तरह सुबह काम करने गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे संदिग्ध रूप से छत से नीचे गिरी मिली। जिस जगह से भोली का गिरना (crime news) बता रहे हैं, उसकी बाउंड्रीवॉल 4 फीट से ज्यादा ऊंची हैं। पैर फिसल भी जाए, तो इतनी ऊंची बाउंड्रीवॉल के ऊपर से गुजरकर गिरना मुश्किल है।
कॉलोनीवासियों में दहशत
पॉम बेलाजियो में संदिग्ध मौत की यह दूसरी घटना है। इससे वहां रहने वालों को डर सताने लगा है। कॉलोनी में काम करने आने वाली महिलाएं कतराने लगी हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं ने महिला की हत्या होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
08 Jun 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
