6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Crime News : पॉम बेलाजियो में एक और नाबालिग की हो चुकी है मौत, बीजेपी ने लगाया हत्या का आरोप

Raipur News: पंडरी के पॉम बेलाजियो में काम करने वाली भोली उर्फ बुलेश्वरी बघेल की संदेहास्पद मौत की बुधवार को जांच शुरू नहीं हो पाई। पुलिस मकान मालिक और अन्य लोगों के बयान नहीं ले पाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Another minor has died in Palm Bellagio, BJP alleges murder

Raipur Crime News : पॉम बेलाजियो में एक और नाबालिग की हो चुकी है मौत, बीजेपी ने लगाया हत्या का आरोप

Chhattisgarh News: रायपुर। पंडरी के पॉम बेलाजियो में काम करने वाली भोली उर्फ बुलेश्वरी बघेल की संदेहास्पद मौत की बुधवार को जांच शुरू नहीं हो पाई। पुलिस मकान मालिक और अन्य लोगों के बयान नहीं ले पाई। मृतका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को अब तक नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले भी यहां एक नाबालिग लड़के की छत से गिरने से संदिग्ध मौत हो गई थी। बालक का शव उसके परिजन (cg crime news) रायगढ़ ले गए और वहां अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले की भनक पुलिस को भी नहीं लगी है।

यह भी पढ़े: Elephant Alert App: छत्तीसगढ़ में लॉन्च हुआ ये खास ऐप, इस तरह से ग्रामीण जान पाएंगे हाथियों के मूवमेंट

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

मामले में भोली के परिजनों ने हत्या होने का आरोप लगाया है। भोली सिद्धार्थ सिसोदिया के घर काम करती थी। वह रोज की तरह सुबह काम करने गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे संदिग्ध रूप से छत से नीचे गिरी मिली। जिस जगह से भोली का गिरना (crime news) बता रहे हैं, उसकी बाउंड्रीवॉल 4 फीट से ज्यादा ऊंची हैं। पैर फिसल भी जाए, तो इतनी ऊंची बाउंड्रीवॉल के ऊपर से गुजरकर गिरना मुश्किल है।

यह भी पढ़े: CG Patwari: CM बघेल हुए नाराज, काम पर नहीं लौटे कर्मचारी तो होगी गिरफ्तारी

कॉलोनीवासियों में दहशत

पॉम बेलाजियो में संदिग्ध मौत की यह दूसरी घटना है। इससे वहां रहने वालों को डर सताने लगा है। कॉलोनी में काम करने आने वाली महिलाएं कतराने लगी हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं ने महिला की हत्या होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े:CG High Court: महिलाओं को 30% से ज्यादा आरक्षण की अनुमति नहीं