
Public Holiday 2024: सितम्बर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए छुट्टियों का महीना साबित हो रहा है। जैसे प्रदेश में प्रथम सप्ताह के अंत में हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी की छुट्टियां रहीं वैसे ही दूसरे और तीसरे सप्ताह भी छात्रों और सरकारी कर्मचारियों पर पढ़ाई और काम का बोझ कम रहेगा। प्रदेश में 14 से 17 सितम्बर तक छुट्टियों का दौर रहेगा। सबसे अधिक लाभ होगा सरकारी कर्मचारियों को जिन्हें लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी। इस दौरान बैंक कर्मियों और स्कूल-कालेज के छात्रों को एकमुश्त तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
प्रदेश में तीसरे सप्ताह की शुरुआत ही छुट्टियों से होगी। सोमवार 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन स्कूल-कालेज, बैंक, सरकारी ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे। सोमवार 16 सितंबर को ईद ए मिलाद वारावफात है।
अब बात करते हैं दूसरे सप्ताह के अंत की। शनिवार 14 सितम्बर को बैंकों में अवकाश रहेगा। बैंकों में हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। इसके दूसरे दिन 15 सितम्बर को रविवार है जिसके कारण बैंकों का काम फिर प्रभावित रहेगा।
सोमवार 16 सितंबर को इस बार ईद ए मिलाद वारावफात है। इस्लाम धर्म की बात करें तो मुसलमानों के लिए वारावफात काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसके अलावा इसी दिन उनका देहांत भी हुआ था। ऐसे में इस्लाम धर्म के लोग इस दिन अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और नमाज पढ़ते हैं। वारावफात को देखते हुए इस साल कार्यालय, स्कूल, कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई है।
हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का काफी महत्व है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान प्रदेश में लोग घर पर मांगलिक कार्यक्रम भी करते हैं। इस दिन उद्योगों में काम बंद रहता है। कर्मचारी विश्वकर्मा जयंती के दिन विशेष पूजा करते हैं और दिन भर अनेक प्रकार के कार्यक्रम करते हैं। कई व्यापारिक संस्थान भी इस दिन अपना कार्य बंद रखते हैं।
इस सृष्टि के रचयिता ब्रम्हा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान के जन्मदिवस के दिन यह जयंती मनाई जाती है। विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर को मनाई जाएगी। ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा इस सृष्टि के पहले वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर थे जिन्होंने इस सृष्टि को सजाने और संवारने का काम किया था।
इसके अलावा 15 सितंबर को रविवार है, रविवार होने की वजह से वजह से बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में आप कुछ दिनों का ब्रेक लेकर छोटा ट्रेवल ट्रिप प्लान कर सकते हैं। साथ ही आपको छत्तीसगढ़ में मानसून का भी अच्छा- खासा आनंद मिल जाएगा।
Updated on:
10 Sept 2024 01:34 pm
Published on:
10 Sept 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
