26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP से मंतूराम को किया निकाल बाहर, रमन-मूणत पर अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग का किया था खुलासा

Antagarh Tape case: छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मंतूराम को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP से मंतूराम को किया निकाल बाहर, रमन-मूणत पर अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग का किया था खुलासा

BJP से मंतूराम को किया निकाल बाहर, रमन-मूणत पर अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग का किया था खुलासा

रायपुर. प्रदेश के हाईप्रोफाइल अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग (Antagarh by-election fixing) में बड़े खुलासे करने वाले मंतूराम पवार (Manturam Pawar) को बीजेपी (BJP) ने पार्टी से निकाल दिया है। छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मंतूराम को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप को लेकर यह कार्रवाई की है।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने पहले की कर दिया था साफ
मंतूराम पवार को पार्टी से निष्कासित करने का लेकर रमन सिंह ने मीडिया को ये जानकारी दी थी कि मंतराम को पार्टी से बाहर किए जाने का फैसला प्रदेश अध्यक्ष ही लेंगे। इस पर वे कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते है। उनके बयान के बाद मंगलवार शाम को पार्टी ने मंतूराम को पार्टी से बाहर कर दिया।

अंतागढ़ टेप कांड में इन बड़े नेताओं के नाम आए थे सामने
आपको बता दें कि मंतूराम पवार ने अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग को लेकर अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के नाम उगले थे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत और कांकेर के तत्कालीन एसपी आरएन दास का भी नाम सामने आया था। मंतूराम पवार ने कहा था कि राजेश मूणत के बंगले पर साढ़े सात करोड़ रुपये की डील हुई थी।