
अजीत जोगी
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आज बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी की अग्रिम जमानत याचिका पर मामले में केस डायरी नहीं आने पर सुनवाई की तिथि आगे बढ़ गई है।
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरविंद सिंह चंदेल की एकल पीठ में सिंगल बेंच में अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी पर केस डायरी अदालत में नहीं पहुंची, जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया। प्रकरण की अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
स्पेशल कोर्ट में एसआईटी की एक याचिका हो चुकी है खारिज
मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) की याचिका को सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया था। एसआईटी ने स्पेशल जज लीना अग्रवाल की कोर्ट में वॉयस सैंपल के लिए याचिका लगाई थी।
Published on:
13 Jan 2020 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
