21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान कार्ड से मिलेगी ये सुविधा, कुत्ते के काटने पर अब फ्री में लगेगा एंटी रेबीज का इंजेक्शन

कुत्ते-बिल्ली या बंदर ने काट लिया तो अब एंटी रेबीज का इंजेक्शन (Anti Rabies Vaccine) लगवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से ये इंजेक्शन नि:शुल्क लग जाएगा।

2 min read
Google source verification
ayushman card

आयुष्मान कार्ड से मिलेगी ये सुविधा, कुत्ते के काटने पर अब फ्री में लगेगा एंटी रेबीज का इंजेक्शन

बिलासपुर. कुत्ते-बिल्ली या बंदर ने काट लिया तो अब एंटी रेबीज का इंजेक्शन (Anti Rabies Vaccine) लगवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से ये इंजेक्शन नि:शुल्क लग जाएगा। क्लेम के जरिए ये राशि अस्पताल को शासन से भुगतान कर दी जाएगी। सिम्स अस्पताल में इसके लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है। जहां पहुंचकर आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया जा सकता है।

सिम्स में रैबिज का इंजेक्शन पहले से ही फ्री लगाया जा रहा है। लेकिन इस इंजेक्शन को सिम्स अस्पताल अपने फंड से निजी मेडिकल से पर्चेस कर लाते है। या छग मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) से एंटी रेबीज वैक्सीन की सप्लाई की जाती थी। अब शासन ने सिम्स प्रबंधन को आदेश निर्देशित किया है कि कुत्ता काटने वाले मरीजों को जो इंजेक्शन लग रहा है, उसमें आयुष्मान कार्ड से लगाए, क्योंकि 90 प्रतिशत लोगों के पास कार्ड है।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card: अब अंग्रेजी के अलावा इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है प्रोसेस

ऐसे में कार्ड से इंजेक्शन लगने पर अस्पताल उसकी कीमत आयुष्मान योजना से प्राप्त कर सकती है। इससे मरीजों को तो नि:शुल्क इंजेक्शन का लाभ मिलेगा ही साथ ही अस्पताल को भी पैसे मिल जाएंगे। ऐसे में अब सिम्स प्रबंधन कुत्ता काटने से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज से अब पूछ रहें कि आयुषमान कार्ड है उसके बाद भलक कर उन्हें नि:शुल्क इंजेक्शन लगाया जा रहा है।

लोकल पर्चेसिंग में अस्पताल को होता था नुकसान
कई बार सीजीएमएससी से मिलने वाले एंटी रेबीज का इंजेक्शन खत्म हो जाता था। स्टॉक नहीं होने के कारण अस्पताल को या तो खुद लोक पर्चेसिंग कर इंजेक्शन लगाना पड़ता था या फिर डॉग बाइट के मरीजों को निजी मेडिकल से 350 में वैक्सीन की एक डोज खरीदने मजबूर होना पड़ता था। अगर 5 डोज लगता है तो 1750 रुपए खर्च हो जाते ऐसे में मरीजों के साथ ही अस्पताल को भी खरीदी में नुकसान होता था। अब आयुषमान से इंजेक्शन लगने पर अस्पताल को भी शासन की तरफ से पैसे मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Digital Health ID: डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने में रायपुर देश में नंबर-1, जानिए इसके फायदे

सिम्स के नोडल अधिकारी डॉ.चंद्रहास ध्रुव ने कहा, आयुष्मान भारत योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें पहले की तरह ही नि:शुल्क इंजेक्शन लगेगा लेकिन यदि कार्ड है। तो उससे क्लेम कर अस्पताल को लाभ मिल सकता है। इस लिए आयुषमान कार्ड से ज्यादा से ज्यादा मरीज इंजेक्शन लगवाएं इससे मरीजों के साथ ही अस्पताल को भी लाभ मिलेगा।