
रायपुर . राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में आईपीडी के साथ ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले एपीएल कार्डधारियों को भी डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। वर्तमान में योजना के तहत महंगी जांचें सीटी स्कैन, एमआरआई और बायोप्सी नि:शुल्क करने का प्रावधान किया गया है। इससे रोजाना कई मरीजों का लाभ मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोनोग्राफी, ब्लड और शुगर जांच, एक्स-रे समेत अन्य जांचें भी शामिल करने की संभावना जताई जा रही है।
शासकीय योजना के तहत बीपीएल कार्डधारियों को 5 लाख रुपए तथा एपीएल कार्डधारियों को 50 हजार रुपए का लाभ मिलता है। बीपीएल कार्डधारियों का ओपीडी व आईपीडी में नि:शुल्क जांच व इलाज होता है, लेकिन एपीएल कार्डधारियों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही योजना का लाभ मिलता है। केंद्र सरकार के नए प्रावधानों के तहत आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ओपीडी में आने वाले एपीएल कार्डधारियों को महंगी जांच नि:शुल्क कर रहा है। आंबेडकर अस्पताल में सीटी स्कैन की 1400 से 1800 रुपए, एमआरआई प्लेन की 3500 तथा कॉन्ट्रास्ट की 5000 रुपए दर निर्धारित है।
मरीज को पंजीयन कराना अनिवार्य
आंबेडकर अस्पताल में मरीजों को योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। मरीजों के पंजीयन के लिए अस्पताल में हेल्प डेस्क के सामने एक काउंटर बनाया गया है। काउंटर पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई ओपीडी पर्ची, राशन कार्ड या आधार कार्ड और एक फोटो देना पड़ता है। कागजों की जांच-पड़ताल के बाद एक ई-कार्ड जनरेट कर दिया जाता है।
आंबेडकर अस्पताल में प्रदेशभर से मरीज इलाज कराने आते हैं। महंगी जांच कराने में बहुत से मरीज व उनके परिजन असमर्थ रहते हैं। केंद्र सरकार के नए प्रावधानों के तहत सीटी स्कैन, एमआरआई व बायोप्सी जांच की जा रही है।
डॉ. विनीत जैन, अधीक्षक, आंबेडकर अस्पताल, रायपुर
31 अगस्त तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड
छत्तीसगढ़ में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत योजना के तहत 31 अगस्त तक चॉइस सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटरों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य संचालक ने सभी सीएमएचओ को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि 1 से 31 मार्च तक 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान संचालित हुआ था, जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा, जो 31 अगस्त तक संचालित होगा। 'आपके द्वार आयुष्मान' के तहत प्रदेश में 93 लाख कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें रायपुर के 7.50 लाख शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 'आपके द्वार आयुष्मान' के तहत पंजीयन कराने वाले हितग्राहियों को जल्द ही प्लास्टिक कार्ड भी वितरित किया जाएगा। हितग्राहियों को उसी चॉइस सेंटर पर प्लास्टिक कार्ड मिलेगा, जहां पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड का पंजीयन कराया था। प्लास्टिक कार्ड के लिए हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई शासकीय फोटो पहचानपत्र लाना अनिवार्य है। चॉइस सेंटर से प्राप्त मोबाइल मैसेज को भी दिखाना होगा।
Published on:
07 Aug 2021 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
