
हिस्ट्रीशीटर मैडी मुंगेली से गिरफ़्तार, हत्या का आरोपी केवल ग्रुप का सरगना 14 माह से फरार
बिलासपुर. केवल ग्रुप भास्कर राव के साथ हुए गैंगवार में मुख्य आरोपी स्वयं ग्रुप के मैडी उर्फ रितेश निखारे को मुंगेली से एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पुराने गांव पुरान में पुलिस को चकमा देने के लिए छुपा हुआ था। रितेश के साथ ही पुलिस ने गोलू उर्फ विदेशी विराज ध्रुव व रूपेश दुबे को भी गिरफ्तार कर बिलासपुर लाई और मामले का खुलासा किया। शनिवार रात निराला नगर में भास्कर वर्मा पर हथियार बंद 10 से 15 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर फ रार हो गए थे। नवीन गोस्वामी निवासी तारबाहर की शिकायत पर अपराध दर्ज कर तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सिद्धार्थ शर्मा, फरीद अहमद, आयुष मराठा, एम वरूण, निकेत उर्फ प्रिंस शर्मा, काव्य गढ़ेवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मैडी उर्फ रितेश निखारे अपने अन्य साथीयों के साथ शहर से फरार हो गया था। तारबाहर व एसीसीयू की टीम ने तकनिकी साक्ष्य के आधार रूपेश दुबे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि मैडी उर्फ रितेश निखारे व गोलू उर्फ विदेश विराज को मुंगेली के ग्राम पुरान में फार्म में छोडक़र आने की बात पुलिस को बताई थी। सूचना के आधार पर एसीसीयू की टीम ने पुरान में बने फार्म हाउस में दबिश देकर मैडी व गोलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
दो किमी तक पीछा कर किया गिरफ्तार
एसीसीयू टीम मैडी व गोलू विदेशी को पकडऩे के पुरान पहुंची तो वहां 20 एकड़ में लगे गन्ने के खेत में मैडी व गोलू विदेशी छुपे हुए थे। पुलिस की टीम के आने की भनक लगते ही मैडी व गोलू विदेशी भागने लगे। एसीसीयू की टीम ने 2 किलो मीटर तक पीछा करने के बाद मैडी व गोलू को गिरफ्तार कर लिया।
केवल ग्रुप का वसीम 14 माह से फरार
स्वयं ग्रुप के युवक नवीन महादेवा हत्या कांड का मुख्य मास्टर माइंड वसीम खान वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। फ रारी के दौरान वसीम खान ने बिल्डर विजय सिंह निवासी व्यापार विहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी को धमकाते हुए सट्टे के रुपए के लिए बजरंग उर्फ प्रेम श्रीवास के साथ मिलकर 40 लाख रुपए के धमकाया था। वसीम ने उस दौरान खुद को हत्या का फरार आरोपी बताया व रुपए न देने पर बिल्डर के बेटे को उठा लेने की धमकी दी थी। पुलिस मामले में 14 माह बाद भी वसीम खान को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस अधिकारी वसीम खान को गिरफ्तार करने का हवाला दे रहे हैं।
पैदल लेकर पहुंची न्यायालय
तारबाहर पुलिस मैडी उर्फ रितेश पिता रवि निखारे (33) निवासी ओम नगर जरहाभाठा, गोलू उर्फ विदेशी विराज पिता परदेशी ध्रुव (3०) निवासी राजीव गांधी चौंक कुम्हारपारा व रूपेश पिता मनहरण लाल दुबे (3५) निवासी ओमनगर जरहाभाठा को पैदल जिला न्यायालय लेकर पहुंची और पेश किया।
Published on:
11 May 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
