
अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के कुसमी में झोला छाप डॉक्टर ने मासूम बच्ची की जान ले ली। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही बच्ची खून की उल्टी करने लगी और सुस्त हो गई। उसे आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची के परिजन ने झोला छाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर राम कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम नीलकंठपुर का रहने वाला है। उसकी दो वर्षीय बेटी सिमरन 14 अक्टूबर से सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित थी। परिजन उसे इलाज के लिए 17 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे कुसमी स्थित बाबा केजीएन मेडिकल स्टोर ले गए। यहां झोला छाप डॉक्टर सेराज ने बच्ची के कमर व बांह में इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही बच्ची खून की उल्टी करने लगी। गंभीर स्थिति में बच्ची को लेकर परिजन अंबिकापुर पहुंचे।
मेडिकल स्टोर संचालक को इलाज करने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसा मामला आया है तो जांच कराकर संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. राकेश ठाकुर, बीएमओ, कुसमी
Published on:
19 Oct 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
